Sunday, November 8, 2009

भाषा अनेक


ज से मैं इस ब्लाग में हिन्दी और नेपाली भाषा का प्रयोग करने कि सोच को साकार करने जा रहा हूँ।इस द्वारा यह ब्लाग कि सम्पर्क ज्यादा लोगों से होने की आशा हैं।अब मुझे हिन्दी /नेपाली में लिखना आसान हो गया हैं।यह कैसे हुआ ..मत पूछिये! इफ़ देर इस अ विल ,देर इस अ वे !!! आजकल हम ज्यादा अंग्रेजी का प्रयोग कर रहें हैं और हिन्दी को कंप्युटर से दूर रखना चाहते हैं। बहूत से ऎसे बातें हैं जो हिन्दी में सही तरह से व्यक्त किया जा सकता है और अंग्रेजी में नहीं।अब तक तो आप समझ गये होंगे की मैं क्या कह रहा हुँ। दॆर आये दुरुस्त आये...!

आज का जोक :

बंता :तुमने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर हीरे की अंगूठी क्यों दी ? वो तो कार चाहती थी ना ?

संता : पर मैं नकली कार कहां से लेकर आता ?

(आज की दैनिक जागरण से)

अब अन्दमान सिक्किम हिन्दी, नेपाली , अंग्रेजी र தமிழிலும் எழுதலாமே!!! तमिल्मा पनि...

1 comment :

Anonymous said...

I just want to say Hi to Everyone!